यूपी का पहला आयुष विश्वविद्यालय 30 नवंबर तक होगा तैयार, CM Yogi ने तय की डेटलाइन

गोरखपुर के निर्माणाधीन आयुष विश्वविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण करते सीएम योगी।

गोरखपुर : यूपी का पहला आयुष विश्वविद्यालय 30 नवंबर तक होगा तैयार, CM Yogi ने तय की डेटलाइन। गोरखपुर के भटहट पिपरी में बन रहे उत्तर प्रदेश के प्रथम आयुष विश्वविद्यालय महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ हर पाल में इसी 30 नवंबर तक हर हाल में पूरा किया जाएगा।

शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे CM Yogi आदित्ननाथ ने निर्माणाधीन विश्वविद्यालय परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। CM Yogi ने इसी दौरान इस संबंधी कामों की डेटलाइन तय कर दी।

महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का जल्द होगा उद्घाटन

CM Yogi आदित्ननाथ ने निर्माणाधीन महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय परिसर का दौरा करते हुए अपने स्थलीय निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया।

CM Yogi ने कहा कि  आगामी 30 नवम्बर तक शेष सभी कार्य हर हाल में पूरा करें, जिससे कि शीघ्र ही आयुष विश्वविद्यालय का भव्य उद्घाटन कराया जा सके।

CM Yogi ने चेताया कि समय सीमा में कोई लापरवाही हुई, तो निर्माण कराने वाली एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले आयुष विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन निर्माण की भौतिक प्रगति की जानकारी ली।

Share with family and friends: