Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

UPSC CSE Prelims 2025: सामान्य वर्ग की कट ऑफ 84 से 86 के बीच रहने का अनुमान, मेंस परीक्षा के लिए 86 दिन बचे

रांची: UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षा (CSE) प्रीलिम्स 2025 के सामान्य वर्ग की कट ऑफ स्कोर 84 से 86 के बीच रहने की संभावना है। इस वर्ष का प्रश्नपत्र अपेक्षाकृत कठिन और लंबे समय तक चलने वाला रहा। पिछले वर्ष के मुकाबले कट ऑफ में केवल मामूली बदलाव की उम्मीद है। वहीं, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए कट ऑफ 82 से 84 के बीच, और आरक्षित वर्ग के लिए 71 से 76 के बीच रहने की संभावना है।

UPSC मेंस परीक्षा की तैयारी के लिए समय:

जो अभ्यर्थी 84 से 86 अंकों के बीच स्कोर कर चुके हैं, उन्हें अब UPSC CSE मेंस की तैयारी तेज करनी होगी। मेंस परीक्षा के लिए अब केवल 86 दिन शेष हैं।

UPSC पेपर की कठिनाई और उम्मीदवारों के अनुभव:

एग्जाम एक्सपर्ट  ने बताया कि इस साल पेपर की लंबाई और सवालों की जटिलता अधिक थी। खासकर, इस बार तीन स्टेटमेंट वाले सवालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई, जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक थे। ये सवाल तकनीकी और समय लेने वाले थे, जिससे कई उम्मीदवार समय रहते पेपर पूरा नहीं कर पाए। साइंस और टेक्नोलॉजी के सवाल तकनीकी रूप से मजबूत थे, जबकि इतिहास के सवालों का वजन भी बढ़ गया था।

सलाह:
एक्सपर्ट के अनुसार, जो उम्मीदवार लगातार प्रैक्टिस करते रहे हैं, उन्हें इस पेपर में लाभ हुआ है। समय प्रबंधन और सही रणनीति के साथ अब मेंस परीक्षा की तैयारी पर फोकस करना जरूरी है।

 

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe