रांची: यूपीएससी (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) आज यानी 25 मई को राजधानी रांची के 48 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में लगभग 21,800 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसमें परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में सुरक्षा, निगरानी और केंद्रों की व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।
परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी। सभी परीक्षा केंद्रों के लिए एक कंट्रोल रूम प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में स्थापित किया गया है, जो सुबह 7 बजे से कार्यरत रहेगा।
सख्त नियम लागू:
परीक्षार्थियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जैसे मोबाइल, स्मार्टवॉच आदि लेकर केंद्र न आएं। केंद्र पर पूरी तरह जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश मिलेगा। सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे कम-से-कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और एडमिट कार्ड के साथ वैध पहचान पत्र अवश्य लाएं।
पर्यवेक्षकों की नियुक्ति:
परीक्षा की निष्पक्षता और अनुशासन बनाए रखने के लिए राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। इनमें ग्रामीण विकास सचिव के. श्रीनिवासन, पर्यटन व कला संस्कृति सचिव मनोज कुमार, और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह शामिल हैं।
सभी केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में BNSS की धारा 163 लागू की गई है ताकि परीक्षा के दौरान कोई अवांछनीय गतिविधि न हो सके।