नवादा: राज्य में इन दिनों साइबर अपराधियों ने भी पुलिस की नाक में दम कर रखा है। साइबर क्राइम के खिलाफ नवादा पुलस ने एक सफलता हासिल करते हुए 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 13 एंड्राइड मोबाइल, एक डाटा शीट और कई पन्नों का बैंक अकाउंट नंबर का लिस्ट बरामद किया है।
Highlights
गिरफ्तार सभी साइबर क्रिमिनल नवादा के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मसूदा गांव के वीरेंद्र कुमार, सिमरी गांव के रंजीत कुमार, टाटीमीर गांव के रवि कुमार, रोह थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव के मुकेश कुमार और अकबरपुर थाना क्षेत्र के भीखमपुर निवासी कुंदन कुमार है। सभी अपराधी भोले भले लोगों को कम ब्याज दर पर लोन दिलाने का झांसा दे कर लोगों से रूपये ठगते हैं।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार सभी अपराधियों ने बताया कि वे लोग इंडिया बुल्स और धानी फाइनेंस के नाम पर लोगों को कॉल कर उन्हें सस्ते ब्याज दर पर लोन दिलाने का झांसा दे कर रूपये ठगते थे। उन्होंने बताया कि नकली अप्रूवल लेटर बना कर वे लोगों को भेजते थे और लोगों को डराने के लिए एक सौ रूपये के नकली स्टांप पेपर पर लीगल नोटिस भी बना कर भेजते थे। वारसलीगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सभी ठगों को मसूदा गांव और सिमरी गांव में छापेमारी कर दबोचा है। पुलिस ने फ़िलहाल सभी को जेल भेज दिया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Flood को देखते हुए मधुबनी जिला प्रशासन भी है अलर्ट, आपात स्थिति में…
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Loan Loan Loan Loan
Loan