किशनगंज: बिहार में पुलिस इन दिनों लगातार साइबर अपराध के विरुद्ध अभियान चला रही है। इसी क्रम में किशनगंज में पुलिस ने फर्जी तरीके से आवास प्रमाण पत्र समेत अन्य प्रमाण पत्र बनाने वाले एक अंतरजिला गिरोह का उद्भेदन किया है। पुलिस ने महज 24 घंटे में फर्जीवारा करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 2 डेस्कटॉप, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, 1 लेमिनेशन मशीन, 6 मोबाइल, 39 हजार 602 रूपये, 150 नेपाली रूपये, 1 पेन ड्राइव, 1 फिंगरप्रिंट स्कैनर बरामद की गई।
यह भी पढ़ें – फल्गु नदी में आई बाढ़ ने जहानाबाद में भी मचाई तबाही, विधायक ने कहा…
पुलिस की तकनीकी अनुसंधान में यह सामने आई कि राजन कुमार नाम का एक युवक लिंक बना कर फर्जी दस्तावेज तैयार करता था और उन्हें ऑनलाइन बेचने का नेटवर्क भी तैयार कर रखा था। इसके साथ ही विभिन्न बैंक खातों में कुल छब्बीस लाख सैंतालिस हजार छः सौ पचासी रूपये का लेनदेन भी सामने आया। पुलिस ने राजन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से पेटीएम का क्यूआर कोड स्कैनर, 2 टीबी हार्डडिस्क, बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, वायरलेस चार्जर, दो एंड्राइड मोबाइल, एक आईफोन, विभिन्न बैंकों के एटीएम मशीन, चेकबुक और पासबुक समेत डेबिट कार्ड और सिम कार्ड का पैकेट बरामद किया है।
यह भी पढ़ें- बिहार की राजनीति में वैश्य समाज को नहीं दी जा रही…, गया जी में…