पटना: एक तरफ बिहार और राजधानी पटना में अपराधी एक से एक पैंतरा अपना कर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में जुटे हैं तो दूसरी तरफ पटना पुलिस भी लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पटना पुलिस ने ऑटो में सवारी की तरह बैठ कर जीव काटने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य पटना सचिवालय थाना क्षेत्र के डल्लो नट को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार बदमाश ने जेब काटने की घटनाओं में अपनी संलिप्पता स्वीकार कर अपने गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी दी है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मामले में पुलिस ने बताया कि बीते 30 अप्रैल को एक शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने के लिए एक टेम्पो में बैठे थे। टेम्पो में अन्य यात्री भी सवार थे।
टेम्पो जैसे ही बिरसा मुंडा चौक के पास पहुंची टेम्पो चालक ने सीएनजी लीक करने का बहाना बना कर टेम्पो रोक दिया कर सभी देखने के नाम पर उतर गए। पीछे जाने के बाद अचानक सभी यात्री टेम्पो में बैठ कर भाग निकले। जिसके बाद पता चला कि यात्री के रूप में बैठे अन्य लोग जेबकतरा थे जिन्होंने पैंट का जेब काट कर पचास हजार रुपया निकाल लिया था। मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया और एक जेबकतरा को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार जेबकतरा ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि उसके अन्य साथी मनीष नट, सूरज नट, रायजी नट और निर्देश नट मिल कर घटना को अंजाम देते थे। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
हम NDA की सरकार में मजबूती से हैं और रहेंगे- JDU
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
AUTO AUTO AUTO
AUTO