Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

Barh में अपराधियों ने की दुकानदार की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया जम कर हंगामा

पटना: राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना के बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना क्षेत्र की है जहां अपराधियों ने बीती रत एक किराना दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना बेलछी थाना क्षेत्र के बाघा टिल्हा गांव की है। मृतक की पहचान ग्रामीण कारु कुमार के रूप में की गई।

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मृतक अपने दुकान पर अकेले था तभी बदमाशों ने उसे कई गोली मारी जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर बेलछी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में जम कर हंगामा किया। लोगों ने कहा कि अपराधियों ने अभी हाल ही में एक स्वर्ण व्यवसायी को भी गोली मार कर घायल कर दिया था लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।

हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर शांत करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि एक दुकानदार की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। स्थानीय लोग चार गोली मारने की बात कह रहे हैं, पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है। वहीं एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि मृतक का गोपालपुर गांव के कुछ लोगों से पूर्व से विवाद चल रहा था।पूर्व के विवाद में ही उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने छापेमारी कर चार लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Nalanda में पति के अवैध संबंध से क्षुब्ध महिला ने की खुदकुशी

https://youtube.com/22scope

बाढ़, पटना से विकास कुमार की रिपोर्ट

Barh Barh Barh Barh

Barh