भभुआ अनुमंडल कार्यालय में चैनपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उत्तम पटेल ने भरा पर्चा
भभुआ : अनुमंडल कार्यालय में चैनपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उत्तम पटेल ने भरा पर्चा। नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए उत्तम पटेल ने कहा कि उनकी लड़ाई किसानों, गरीबों और समाज के अधिकारों के लिए है। किसानों-गरीबों की लड़ाई और सामाजिक न्याय के लिए मैदान में उतरा हूँ। उन्होंने कहा कि वे गौ हत्या पर रोक, लव जिहाद जैसे सामाजिक मुद्दों और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए लगातार संघर्षरत हैं।
जनता बदलाव चाहती है, सरकार जनता के उम्मीदों पर खरी नही उतरी
उन्होंने दावा किया कि जनता अब बदलाव चाहती है, क्योंकि वर्तमान सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। उत्तम पटेल ने कहा कि इस बार जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है और उन्हें विश्वास है कि भारी मतों से जनता उन्हें विधानसभा भेजेगी। नामांकन के दौरान उनके साथ कई समर्थक और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने नारेबाजी कर उनका हौसला बढ़ाया।
ये भी पढ़े : सहनी का बड़ा ऐलान, कहा- मैं नहीं लड़ूंगा चुनाव, सभी 243 सीटों पर…
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights