नवादा : लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ का आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देते ही शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. कोरोना के वजह से आस्था का यह पर्व दो बर्षो तक फीका रहा. लोग अपने घरों पर ही भगवान भास्कर की पूजा किये थे. लेकिन इस वर्ष लोगों ने उत्साह के साथ छठ घाट पर जाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद थी. पुलिस बलों की तैनाती सिविल ड्रेस में की गई थी. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही थी. घाट पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टीकाकरण स्टॉल लगाया गया था, जहां श्रद्धालु वैक्सीन लेने पहुंच रहे थे. वहीं कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा सेवा शिविर लगाया गया था.
रिपोर्ट : अनिल शर्मा
अब बिना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के नहीं कर सकेंगे बस और ऑटो में सफर