बंगाल के सीमावर्ती इलाकों से भी कोरोना वैक्सीन के लिए कटिहार पहुंच रहे हैं लोग
कटिहार : बिहार में चल रहा टीकाकरण अभियान बंगाल के सीमावर्ती इलाके में रह रहे लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। सीमा से जुड़े बिहार के कटिहार ज़िले में बने केंद्रों पर बंगाल से भी लोग कोरोना वैक्सीन लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
बंगाल के कई ज़िलों से लोग आ रहे हैं और इनकी संख्या हर रोज बढ़ रही है। आलम ये है कि कई लोग सौ से डेढ़ सौ किलोमीटर तक सफर तय कर लोग वैक्सीन लेने के लिए बंगाल से कटिहार पहुंच रहे हैं। कोरोना का टीका लेने आने वालों में सबसे ज्यादा संख्या मालदा और उत्तर दिनाजपुर ज़िले से है।
बंगाल से आने वाले लोगों का कहना है कि एक तो उनके गृह राज्य में टीका केंद्रों की संख्या बहुत कम है जिसकी वजह से भीड़ हो जाती है। इसके अलावा कई जगहों पर वैक्सीन के नाम पर पैसे भी वसूले जाते हैं। इसलिए सीमवर्ती इलाकों में लोग बड़ी संख्या बिहार का रूख कर रहे हैं। कटिहार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सरकार के आदेश के मुताबिक जो लोग भी अपना आधार कार्ड लेकर सेंटर पर आते हैं उन्हें टीका जाता है।