Vaishali ऐतिहासिक और पौराणिक जगह है, CM ने निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन सह स्मृति स्तूप का किया निरीक्षण

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज Vaishali जिला के वैशालीगढ़ स्थित निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन-सह-स्मृति स्तूप का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पूरे परिसर के निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने बुद्ध स्तूप के भू-तल एवं प्रथम तल का निरीक्षण कर वहां चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने ध्यान केन्द्र का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। Vaishali  Vaishali Vaishali Vaishali Vaishali Vaishali Vaishali Vaishali Vaishali 

निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप के निर्माण कार्य की प्रगति की अद्यतन जानकारी देते हुए बताया कि इसका निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और बचे हुए कार्य को एक माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने योजना के मुख्य अवयवों- बुद्ध स्तूप की आकृति (पत्थर की संरचना), संग्रहालय ब्लॉक, पुस्तकालय एवं ध्यान केन्द्र, आगंतुक केंद्र, अतिथि गृह, प्रदर्श और परिदर्शक केंद्र के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का बारिकी से अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें – Bihar में मृतक राशन लेकर चले जाते हैं यमलोक, डीलर ने कहा ‘हर महीने आते हैं और….’

मुख्यमंत्री ने परिसर में बने तालाब और लगाए गए पेड़-पौधों का जायजा लिया। उन्होंने मेकिंग ऑफ बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप की गैलरी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हम यहां हमेशा आते रहे हैं और यहां के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते रहे हैं। हमने बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप के निर्माण को लेकर जो निर्देश दिये थे, उसके अनुरूप कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करें। परिसर का स्वरूप पर्यावरणीय दृष्टिकोण से बेहतर बनाएं ताकि आनेवाले पर्यटकों को इस जगह पर एक अलग अनुभूति हो।

goal

उन्होंने कहा कि आवागमन को भी बेहतर किया जा रहा है ताकि पर्यटक यहां आसानी से और कम समय में पहुंच सकें। यहां अधिक-से-अधिक संख्या में पर्यटकों के आने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैशाली ऐतिहासिक और पौराणिक जगह है। भगवान बुद्ध के जितने भी अस्थि कलश मिले हैं, उसमें वैशाली में मिला अस्थि कलश सबसे प्रमाणिक है। बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद यहां बौद्ध भिक्षुओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक भी आएंगे। यहां आनेवाले लोग बुद्ध के बारे में कई और जानकारियों से अवगत होंगे। बोधगया और राजगीर आनेवाले श्रद्धालु भी यहां आएंगे।

यह भी पढ़ें – 10 दिनों के अंदर Marine Drive पर दूसरी आपराधिक घटना, एक युवक की गोली…

बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय में महात्मा बुद्ध के जीवन से संबंधित घटनाओं और बौद्ध धर्म से जुड़े प्रसंगों को यहां दर्शाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले वैशालीगढ़ की क्या स्थिति थी और बाद में हमने इसको विकसित करने को लेकर जो योजना बनाई, उसके तहत जो कार्य किए गए हैं, उसकी भी विवरणी को यहां दर्शाया जा रहा है, इससे लोग जान सकेंगे कि इस ऐतिहासिक धरोहर को विकसित करने के लिए कितने कार्य किए गए हैं। Vaishali Vaishali Vaishali 

इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, विधायक सिद्धार्थ पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सह भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव  प्रणव कुमार, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त एन० सर्वानन, तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा, वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा, वैशाली के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा, बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी की सचिव महाश्वेता महारथी सहित अन्य अधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Waqf संशोधन विधेयक लागू होने से पहले विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, बिहार के MP ने…

Related Articles

Video thumbnail
बोकारो में क्या है हालात, देखिए ग्राउन्ड ज़ीरो से _LIVE
06:39:55
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News @22SCOPE | Big News | (04-04-2025)
09:08
Video thumbnail
हजारीबाग में भव्य शोभा यात्रा, पूर्व राज्यपाल रघुवर दास समेत कई भाजपा विधायक हुए शामिल
03:20
Video thumbnail
वक्फ पर बोली सांसद शाम्भवी, कानूनी प्रक्रिया के तहत वक्फ बिल में बदलाव पारदर्शी और न्यायपूर्ण
03:39
Video thumbnail
वक्फ बिल पर बंधु तिर्की, शिल्पी नेहा तिर्की और प्रदीप बालमुचू ने क्या कहा..
19:46
Video thumbnail
जयराम महतो और श्वेता सिंह में तनातनी, निर्णायक हुआ विस्थापित आंदोलन, क्या करेगा प्रबंधन |@22SCOPE
06:42
Video thumbnail
JPSC परीक्षा और पैंडिंग रिजल्ट को ले बेसब्र होते अभ्यर्थियों को कब मिलेगी राहत
03:04
Video thumbnail
श्रम विभाग के आंकड़े रखते सरकार पर बरसे बाबूलाल मरांडी, कब तक दिखेगा असर News @22SCOPE | Jharkhand
04:37
Video thumbnail
मंईयां सम्मान के लिये हर दिन अंचल कार्यालय के चक्कर काटती महिलाओं का फूट रहा गुस्सा News @22SCOPE
04:25
Video thumbnail
बोकारो की घटना के विरोध में रांची में JLKM का कैंडल मार्च, देवेन्द्र महतो ने कहा...
08:13
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
460,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -