33.6 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

66वीं संयुक्त BPSC के परीक्षा परिणाम घोषित, वैशाली के सुधीर कुमार बने टॉपर

कुल 689 पदों के लिए 685 अभ्यर्थी हुए सफल

पटना : BPSC के परीक्षा परिणाम घोषित -बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं संयुक्त का फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है.

वैशाली के रहने वाले सुधीर कुमार BPSC के टॉपर बने हैं.

वहीं, अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श सेकंड टॉपर और मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा थर्ड टॉपर बने हैं.

पूर्वी चंपारण के सदानंद कुमार फोर्थ टॉपर और पटना के विनय कुमार रंजन फिफ्थ टॉपर बने हैं.

BPSC ने देर शाम फाइनल रिजल्ट जारी किया है.

अभ्यर्थी बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

685 उम्मीदवारों का हुआ चयन

गौरतलब है कि इस परीक्षा के माध्यम से कुल 689 पदों पर नियुक्तियां होनी है.

आयोग के अनुसार, 689 रिक्तियों के विरुद्ध 685 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन हुआ है.

34 DSP समेत विभिन्न विभागों में 685 अधिकारियों की नियुक्ति के लिए रिजल्ट जारी किया गया है.

बता दें कि बीते 13 अप्रैल 2022 को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था.

साक्षात्कार में कुल 1768 अभ्यर्थी हुए शामिल

बता दें कि बीपीएससी (BPSC) 66वीं मुख्य ( लिखित ) प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 1838 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए थे.

सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 18 मई से 22 जून 2022 तक और 05 जुलाई से 18 जुलाई तक हुआ था.

साक्षात्कार में कुल 1768 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि 70 अभ्यर्थी साक्षात्कार देने नहीं आए थे.

इसके बाद 689 के विरुद्ध 685 उम्मीदवारों का चयन करते हुए फाइनल रिजल्ट 3 अगस्त को जारी किया गया है.

इन विभागों के लिए हुआ चयन

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में कामयाब हुए 685 कैंडिडेट में डीएसपी के लिए 34 का चयन हुआ,

जबकि जिला समादेष्टा के लिए 2 कैंडिडेट चयनित हुए. काराधीक्षक के लिए 3 का, राज्य कर सहायक आयुक्त के लिए 11 का,

अवर निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर 2 कैंडिडेट का, नियोजन पदाधिकारी के रूप में 5 का, इंख पदाधिकारी के लिए 3 का,

बिहार प्रोवेशन पदाधिकारी पद पर 19 कैंडिडेट का चयन हुआ है.

इसी तरह जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी के पद के लिए 2, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी के पद पर 30,

नगर कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में 15, आपूर्ति निरीक्षक के लिए 155, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के रूप में 50

, राजस्व अधिकारी के लिए 66, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पद पर 161 और ग्रामीण विकास पदाधिकारी के रूप में 127 कैंडिडेट चुने गए.

रिटायर आईएएस अधिकारी अतुल प्रसाद बनाए गए बीपीएससी के नये अध्यक्ष

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles