जन-जन में राष्ट्रप्रेम की भावना भरने के प्रयोजनार्थ निकाली जाएगी वन्दे मातरम पदयात्रा

राष्ट्रप्रेम

नवादा: जन-जन में राष्ट्रप्रेम की भावना भरने के प्रयोजनार्थ वन्दे मातरम पदयात्रा निकाली जाएगी। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा से परिचित कराने के लिए सोमवार की शाम को एक प्रेस वार्ता की गई। मूल अति पिछड़ा बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष डॉ के पी सिंह ने बताया कि मूल अति पिछड़ा बुद्धिजीवी मंच के बैनर तले आयोजित वंदे मातरम पद यात्रा देश के वीर शहीदों के नाम होगा।

किसानों, मजदूरों, डाक्टर, शिक्षकों के सम्मान में यह आयोजन होगा। देश की सेवा निष्पक्ष और इमानदारी से करने वाले राष्ट्र को समर्पित श्रेष्ठजनों के सम्मान में यह आयोजन किया जाएगा। वंदे मातरम पद यात्रा का उद्देश्य यह भी है कि जन-जन में राष्ट्र भावना जागरूक की जाए। इस पद यात्रा के माध्यम से देश के समाज के सभी वर्गों एक सूत्र में जोड़ने का काम भी होगा।

इस ऐतिहासिक वंदे मातरम पदयात्रा की रूपरेखा के बारे में विस्तार से डॉ के पी सिंह ने बताया कि आगामी 04 अगस्त 2024 को देश की राजधानी दिल्ली में महात्मा गांधी के समाधि स्थल से लाल किला तक यह पदयात्रा निकाली जाएगी। इस निर्धारित कार्यक्रम से पूर्व प्रथम चरण में बिहार की राजधानी पटना से शुभारंभ किया जायेगा। जबकि चरणबद्ध तरीके से कोलकाता, रांची और बिहार के विभिन्न जिला मुख्यालय में वंदे मातरम पदयात्रा होगी।

इन आयोजनों की तिथि जल्द ही तय की जाएगी। प्रेस वार्ता के मौके पर कैलाश विश्वकर्मा, रजौली अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, समाज सेवी मिलन सिंह, समाजसेवी कमलेश शैनी अनवर भट्ट, अधिवक्ता आनंद कुमार, राजेंद्र सिंह, जमुना प्रसाद, भोला सिंह, अरविंद अदरकी, सुरेंद्र सिंह, अजय चंद्रवंशी, जाहिर अनवर, संतोष कुमार, अजय चंद्रवंशी, राम रतन सिंह, प्रभाकांत शर्मा शंभू ठाकुर, वगैरह दर्जनों बुद्धिजीवी मौजूद थे।

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- SAMRAT ने तेजस्वी को बताया अपना छोटा भाई, फिर दी ये नसीहत

राष्ट्रप्रेम राष्ट्रप्रेम राष्ट्रप्रेम

राष्ट्रप्रेम

Share with family and friends: