वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस पीएम मोदी द्वारा दिया बड़ा सौगात–आनंद शंकर

रांचीः पलामू चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर ने वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से वाराणसी भाया लोहरदगा, डाल्टनगंज की सौगात देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई देते हुए कहा कि चेंबर बहुत दिनों से यह मांग कर रहा था।

आज पलामू का यह सपना माननीय सांसद बीडी राम जी के चलते भी संभव हो पाया है। जिसके लिए पूरा चेंबर परिवार एवं पलामू वासी कोटि-कोटि बधाई देता हैl चेंबर अध्यक्ष ने कहा यह ट्रेन रांची से वाराणसी लगभग 6 घंटे में दूरी तय करेगीl समय सारणी जल्द आ जाएगाl ट्रेन का शुभारंभ 2024 नए वर्ष के सौगात के रूप में पलामू को मिलेगा।

वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस – दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत

इससे न सिर्फ आम यात्रियों, अपने इलाज हेतु बीएचयू आदि जाने वाले रोगियों, विभिन्न अवसरों पर काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ सिंगार आदि के समान, सोने-चांदी का कारोबार करने वाले व्यापारियों को काफी सहूलियत होगी।

ये भी पढ़ें- भाकपा जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने पलामू उपायुक्त को लिखा पत्र

इससे मेदिनी नगर सहित पूरे जिले में हर्ष व्याप्त है और पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से आदरणीय प्रधानमंत्री का एक बार पुनः धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। जिनके नेतृत्व में देश हर एक क्षेत्र में और खासकर रेलवे में नए आयाम गढ़ रहा है।

Share with family and friends: