नैमिषारण्य धाम में स्थापित होगा वेद विज्ञान केंद्र, CM Yogi की घोषणा

नैमिषारण्य धाम

डिजीटल डेस्क : नैमिषारण्य धाम में स्थापित होगा वेद विज्ञान केंद्र, सीएम योगी की घोषणा। मंगलवार को लखनऊ में प्रयागराज महाकुंभ, अयोध्याधाम विकास के साथ ही नैमिषारण्य धाम में पर्यटन विकास के संबंध में प्रस्तावित परियोजनाओं की केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत संग CM Yogi आदित्यनाथ ने समीक्षा की।

इसमें CM Yogi ने कहा कि – ‘सनातन आस्था को सम्मान और वैदिक ज्ञान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जनपद सीतापुर स्थित पावन नैमिषारण्य धाम में यथाशीघ्र वेद विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी।

इस संबंध में बजटीय प्रावधान भी किया गया है। वेद विज्ञान अध्ययन केन्द्र की स्थापना से वेदों एवं पुराणों में संरक्षित ज्ञान को आम जन के बीच ले जाने हेतु अध्ययन कार्य किया जा सकेगा’।

नैमिषधाम के पुनरुद्धार के बाद बढ़ेगी तीर्थ पर्यटकों की संख्या

नैमिषारण्य पर्यटन विकास की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘88 हजार ऋषियों की पावन तपःस्थली नैमिषारण्य के समग्र विकास के उद्देश्य से राज्य सरकार ने हाल ही में श्री नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद का गठन किया है। यह वह स्थली है जहां हमारे ऋषियों ने सनातन ज्ञान को लिपिबद्ध करने का अनुपम कार्य किया था।

राज्य सरकार यहां धार्मिक पर्यटन विकास की सभी संभावनाओं को प्रोत्साहित कर रही है। स्वदेश दर्शन-2 योजना के तहत इस पवित्र स्थल को सम्मिलित किया गया है। नैमिषधाम के पुनरुद्धार के बाद यहां देश-दुनिया से पर्यटकों-श्रद्धालुओं का आगमन तेजी से बढ़ेगा’।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

नैमिषारण्य-मिश्रिख में श्रद्धालुओं के सुविधार्थ हेलीपोर्ट का भी कराया जा रहा निर्माण

CM Yogi आदित्यनाथ ने आगे कहा कि – ‘नीमसार स्थित पर्यटक आवास गृह को पीपीपी मोड पर चलाने की योजना पर काम हो रहा है। इससे पर्यटकों को भी सुविधा होगी और राजस्व संग्रह भी हो सकेगा।

…नैमिषारण्य-मिश्रिख में चक्रतीर्थ के प्रमुख प्रवेश द्वारों व अन्य द्वारों को कॉरीडोर के रूप में विकसित किया जा रहा है।

…माँ ललिता देवी कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है। एंट्रेंस पवेलियन, विजिटर फैसिलिटी सेंटर, आरती के लिए वेदियों का निर्माण, मिश्रिख में महादेव मंदिर और आश्रम परिसर में श्रद्धालु सुविधा विकास के कार्यों सहित तय परियोजना के सभी कार्य पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है।

…इसी तरह, सीताकुंड का जीर्णोद्धार, यात्री भवन, पर्यटक आवास आदि निर्माण कार्य भी हो रहे हैं। पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां हेलीपोर्ट का भी निर्माण कराया जा रहा है’।

Share with family and friends: