कतरास. मंगलवार की बारिश ने धनबाद नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है। कतरास आंचल अंतर्गत वार्ड संख्या 3 स्थित पंचगढ़ी बाजार का सब्जी मार्केट बारिश के कुछ ही घंटों में पूरी तरह जलमग्न हो गया। जलजमाव इतना गंभीर था कि सड़क पर करीब डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया और नालियों का गंदा पानी बहकर सब्जियों तक जा पहुंचा, जिससे विक्रेताओं की सब्जियां नाली में बह गईं। वहीं नालियों से उठती बदबू ने स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है।
कतरास में सब्जी बाजार जलमग्न
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि पंचगढ़ी बाजार, राजस्थानी धर्मशाला से लेकर मछली पट्टी तक नगर निगम की ओर से नालियों की नियमित सफाई नहीं की जाती है। यही वजह है कि बरसात के आते ही जलजमाव का संकट उत्पन्न हो जाता है। इतना ही नहीं, वार्ड 1 से लेकर 3 तक नालियों के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार की बात सामने आ रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नालियों के निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिससे ये थोड़े समय में ही टूट-फूट का शिकार हो जाती हैं। मछली पट्टी क्षेत्र में नालियों की बनावट ही बदल दी गई, जिससे जल निकासी की स्थिति और बदतर हो गई है। यह सब नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।
आदर्श गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights