पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। सुबह-सुबह युवक को गोली मारने के बाद अपराधियों ने सब्जी विक्रेता को गोली मारी है। बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे सब्जी विक्रेता को गोली मारी है।राजधानी में अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे हैं। गुड्डू यादव (38) सब्जी विक्रेता को गोली मारी है। मुसल्लहपुर में सब्जी बेचने का काम करता है।
आपको बता दें कि अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध चार गोली चलाई जिसमें एक गोली कमर में जा लगी है। घायल सब्जी विक्रेता को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। बाइक से आए करीब चार की संख्या में अपराधी हेलमेट पहने आए थे। घायल व्यक्ति बच्चे को स्कूल छोड़ने इसी दरम्यान जा रहे थे। पीरबहोर थाना क्षेत्र के टिकिया टोली की घटना है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस मौक पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े : Patna में अपराधियों का तांडव, घर के पास चाय पी रहे युवक को मारी गोली
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट