Vegetables Price 13-07-22 : जमशेदपुर और उसके आस पास हो रहे बारिश के कारण धनिया पत्ता का आन कम हो गया था। इस कारण धनिया पत्ता कीमतों में कापी उछाल आगया था.
वही आज जमशेदपुर के साकची मंडी में धनिया पत्ता आवाक ज्यादा होने के कारण इसके दर में काफी कमी आई है.
यह आज थोक बाजार में 60 रुपया किलो तक बिका है। वही जमशेदपुर के बाजार मे भूट्टा भी काफी आ गया है।यह बाजार में 10-12 रुपया किलो बिका है.
वही टमाटर आज भी थोक बाजार में 25-30 बिका है.
इस सबंध में साकची सब्जी मंडी होल सेल विक्रेता संघ के मीडिया प्रभारी मनोज भगत ने बताया कि हरी सब्जियों के दामों मे कोई वृद्धि नही हुई हैं
. उसने बताया की टमाटर थोक बाजार में 20-25 बिका हैं.
उन्होने बताया कि धनिया पत्ता के भाव में काफी कमी आई है.
Vegetables Price 13-07-22 : साकची सब्जी मंडी के अनुसार (आज हरी सब्जियों के दाम)
सब्जी – थोक बाजार – खुदरा बाजार
पटल – 14-15रुपए 30 – 35 रुपए
भिडी – 14- 16 रुपए 25 -30 रुपए
झिंगा – 30-32 रुपए 40- 50 रुपए
कुदरु – 7-8 रुपए , 30 -40 रुपए
बंधा गोभी – 15-16 रुपए , 25- 35 रुपए
गोभी – 15-25 पीस , 30 -35रुपए
बैगन – 16-20 रुपए – 35 – 40 रुपए
टमाटर – 20-25 रुपए – 40- 50 रुपए
करेला – 20-22 रुपए – 30-40 रुपए
खीरा – 15-16 (देशी खीरा) – 30 – 40 रुपए
धनिया पत्ता – 60 -70 रुपए – 80-90 रुपए
ओल – 35- 40 रुपए 60-70 रुपए
बरबट्टी – 16- 20 रुपए – 35- 40 रुपए
साग(सभी) -05-08 रुपए बंडल – 15-20 रुपए
गाजर -30-32 रुपए , 45-50 रुपए
लौकी -4-6 रुपए , 10-15 रुपए
मुली -6-8 रुपए . 25-30 रुपए
खेश्का -24-26 रुपए, 35 -45 रुपए
बैगम -16 -20 रुपए. 30-40 रुपए
कच्चू -16 -18 रुपए, 30 -35 रुपए
बीम्स -170 -180 रुपए -190-200 रुपए
शीमला मिर्च -80 -90 रुपए , 100-110 रुपए
ओल -35 -40 रुपए , 50 -100 रुपए
मुनगा -60-70 रुपए, 90 -100 रुपए
Vegetables Price 16-06-22 : हरी सब्जियों के दामों ने दिया राहत