अभी और महंगी होगी Vegetables, अभी और महंगी होगी सब्जी, दुकानदारों ने कहा जब तक…

Vegetables

Vegetables Vegetables

पटना: राज्य में बारिश के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो जरूर मिली लेकिन महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ना शुरू कर दिया है। महंगाई का सीधी असर अब आमलोगों की जेब पर पड़ने लगा है। घरों में सबसे जरुरी और भोजन का अहम हिस्सा सब्जी के भाव भी आसमान छूने लगा है जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हो रहे हैं। बाजार में हरेक सब्जी के भाव में करीब 15 से 20 रूपये की बढ़ोतरी हुई है।

सब्जियों के भाव 40 रूपये से अधिक है तो टमाटर, हरी मिर्च, शिमला मिर्च आदि का भाव 80 रूपये से 120 रूपये तक हो गया है। राजधानी पटना के अंटा घाट सब्जी मंडी में हमारे संवाददाता ने जब जायजा लिया तो वहां टमाटर 80 रुपए से 100 रूपये किलो, नेनुआ 40 से 50 रूपये प्रति किलो, परवल 50 से 60 रूपये प्रति किलो, भिंडी 50 से 60 रूपये प्रति किलो, करेला, भिंडी, बैगन भी 50 से 80 रूपये के बीच बिक रहा है जबकि हरी मिर्च 80 रूपये के आसपास।

सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने आये सुमन कुमार ने कहा कि रसोई पर सब्जी के भाव का सीधा असर पड़ रहा है। स्थिति यह है कि दो तीन लोगों के परिवार में भी प्रतिदिन करीब 100 रूपये का सब्जी खरीदना पड़ रहा है। जितना खर्च आटा, चावल, दाल, रसोई गैस एक तरफ फिर भी अकेले सब्जी इससे अधिक महंगा है। बिहार सब्जी का उत्पादन होता है तब ये हाल है। महंगाई इस कदर बढ़ा है कि आमलोग परेशान हैं, दुकानदार सामान बेच कर मगन है।

वहीं सब्जी विक्रेता कुंदन कुमार ने बताया कि गर्मी की वजह से पौधे सूख गए और जब बरसात शुरू हुई तो पौधे गलने लगे जिसकी वजह से सब्जी का उत्पादन सही से नहीं हो पा रहा है। ऊंचे जगहों पर ही केवल सब्जी का उत्पादन हो रहा है और सिर्फ वहीं से सब्जी बाजार में आ रहा है। उसने बताया कि इस वजह से बाजारों में सब्जी की आपूर्ति कम है जबकि खरीददारों की संख्या अधिक है।

उसने कहा कि कहा कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है, तटीय इलाकों में बाढ़ आने के बाद सब्जी के दामों में अभी और भी बढ़ोतरी हो सकता है। उसने कहा कि बिहार में बाढ़ आने पर सब्जी बंगाल से आता है तो और भी महँगी सब्जी मिलेगी। वहीं सब्जी विक्रेता दीना सिंह ने कहा कि बारिश की वजह से सब्जी महंगी हुई है, अभी और भी महंगी होगी। मौसम साफ होने के बाद ही सब्जी के दामों में कमी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी ने की Coir Board की समीक्षा बैठक

https://youtube.com/22scope

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

 

77वें जन्मदिन 77वें जन्मदिन 77वें जन्मदि77वें जन्मदिन77वें जन्मदिनन
Vegetables Vegetables Vegetables Vegetables Vegetables Vegetables

Vegetables Vegetables

Share with family and friends: