Bochhan Vidhan Sabha by-election, victory in defeat
Patna– Bochhan Vidhan Sabha by-election,victory in defeat- वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बोचहां उपचुनाव में अपनी हार को भी जीत बतलाया है. मुकेश सहनी ने कहा है कि हमने ना सिर्फ अपनी जमानत बचा ली, बल्कि 10 फीसद मत प्राप्त कर भाजपा को उसकी असली औकात बता दी. भाजपा को भी अब अपनी गलती का एहसास हुआ है. जिस प्रकार से एक पिछड़े के बेटे का भाजपा ने अपमान किया , उसकी पार्टी को बर्वाद करने की रणनीति बनायी, उसका जवाब यहां की जनता ने दे दिया है.
भाजपा को 36000 मतों से हार का सामना करना पड़ा. इस उपचुनाव में बीजेपी ने अपना पूरा दमखम लगा दिया, फिर भी चुनाव हार गई. वीआईपी पार्टी ने जनता का दिल जीत लिया. बोचा उपचुनाव में जिस-जिस बुथों पर वीआईपी को मत मिला उन सभी बुथों पर लड्डू बांटा जाएगा.
2024 के पहले अपना संगठन विस्तार पर काम करेगी वीआईपी
मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी 2024 के लोक सभा चुनाव से पहले अपने जनाधार में विस्तार करेगी. इस चुनाव से यह साफ हो गया कि जो हमारी नाव पर नहीं बैठेगा उन सभी को डुबना होगा.
मुकेश सहनी ने दावा कि सिर्फ वीआईपी को नुकसान पहुंचाने के चक्कर में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा. भाजपा हर उस पार्टी को तोड़ने बर्बाद करने का काम करती है, जो उसके इशारे में नाचने से इंकार करता है.