वीडियो वायरल: चप्पल से मारने की बात पर भड़के शिक्षक

वीडियो वायरल: चप्पल से मारने की बात पर भड़के शिक्षक

रांची: वीडियो वायरल हाेने के बाद  झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन के खिलाफ कई शिक्षक संघों ने नाराजगी प्रकट की है। वीडियो में निदेशक शिक्षकों को ड्रेस कोड में आने की नसीहत देते हुए यह कहते नजर आ रहे हैं शिक्षक चप्पल पहनकर स्कूल में मिले तो वे उसी चप्पल से उनकी इतनी पिटाई करेंगे कि चप्पल पहनने लायक नहीं रहेगा। हालांकि वीडियो की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। लेकिन  वीडियो वायरल होने के बाद कई शिक्षक संघों ने उसमें उनके वक्तव्य पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा है कि शिक्षकों के विरुद्ध निदेशक का यह अमर्यादित वक्तव्य है।

इस मामले में मीडिया ने जब निदेशक से सवाल किया तो उन्हों ने किसी भी प्रकारी का बयान देने से इंकार कर दिया। निदेशक की ओर से बस इतना ही कहा  कि वीडियो में उनकी  आवाज नहीं होनी है किसी पुराने वीडियो में छेड़छाड़ करके उनको बदनाम किया जा रहा है।

विभिन्न शिक्षक संघ उक्त वीडियो को गुरुवार को जैक में आयोजित कार्यक्रम का बता रहे हैं, जबकि निदेशक का कहना है कि उक्त वीडियो पुराना  है। इधर, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनूप केशरी व महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि यदि यह वक्तव्य राज्य परियोजना निदेशक का है तो यह निंदाजनक है।

निदेशक महोदय चाहते तो कड़ी से कड़ी बातों को भी संवैधानिक रूप में कह सकते थे। लेकिन इस तरह के बयान से शिक्षक अपमानित महसूस कर रहे हैं। झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के नेता ऋषिकेश पाठक एवं अन्य ने भी कहा है कि शिक्षक विरोधी बयान की मोर्चा निंदा करता है।

झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आंनद किशोर साहू एवं प्रदेश महासचिव बलजीत कुमार सिंह ने कहा है कि परियोजना निदेशक आदित्य रंजन का शिक्षकों को विद्यालय में पोशाक में नहीं आने एवं चपल पहन कर आने पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग व पाकेट से राशि खर्च नहीं करने पर आडिट की धमकी अशोभनीय है।

Share with family and friends: