मधुबनी में वाहन जांच के दौरान पुलिस की कार्रवाई का वीडियो वायरल,एसपी ने लिया संज्ञान, दो पुलिसकर्मी निलंबित
मधुबनी : जिले में वायरल वीडियों सामने आने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। जबकि वीडियों वायरल होते ही दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर तेजी से यह वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक का बताया जा रहा है । जिसमें वाहन चेकिंग के दौरान वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस एक बाइक सवार को गिरा कर उसकी लात घूसे से पिटाई कर रही है । यह बीते 31 दिसम्बर की रात्रि का वीडियो मधुबनी नगर थाना के कोतवाली चौक की बताई जा रही है।
वहीं नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार की माने तो 31 दिसंबर की रात वाहन चेकिंग के दौरान बुलेट सवार पूर्व वार्ड पार्षद राम उदगार यादव जो की कोतवाली चौक बारी टोला का निवासी बताया जा रहा है। वह काफी नशे में था और गाली पढ़ते आ रहा था। राम चौक पर पेट्रोलिंग टीम ने रोकने का इशारा किया लेकिन उसने बुलेट की स्पीड बढ़ा दी जिससे अनियंत्रित होकर वह कोतवाली चौक के पास गिर गया।
वहीं गिरे अवस्था में जिस तरह से पुलिस उसकी पिटाई कर रही थी
वायरल वीडियो में लात घूसे से पिटाई करते दिख रहे बिहार पुलिस के इस क्रूर सिपाही महेंद्र कुमार और हवलदार तनवीर आलम को मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार ने निलंबित कर दिया है। वही नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार से स्पष्टीकरण पूछा है एसपी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान इस तरह की बात वायरल वीडियो के द्वारा सामने आई है किसी की भी इस तरह से पिटाई करना ठीक नहीं है।
ये भी पढे : मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर पुलिस का एक्शन, 4.60 एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल नष्ट
अमर कुमार की रिपोर्ट
Highlights

