Ranchi: राजधानी रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के खुखरा गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ कुछ बदमाशों ने न सिर्फ लाठी से पिटाई की, बल्कि थूक चटवाने जैसी अमानवीय हरकत भी की। यही नहीं, इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया गया। हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज 22स्कोप नहीं करता है।
Ranchi: मामले में एक गिरफ्तार
घटना के वक्त बुजुर्ग हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते रहे और एक वृद्ध महिला भी बदमाशों से मारपीट नहीं करने की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी को तरस नहीं आया। बुजुर्ग ने प्रकाश राम, विजेंद्र सिंह, रामभजन सिंह, फितेंद्र सिंह और प्रकाश सिंह के खिलाफ बेड़ो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।
Ranchi: दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज
बेड़ो थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है। बुजुर्ग पर छेड़खानी का आरोप भी सामने आया है। वहीं बुजुर्ग का कहना है कि वह 3 जुलाई को बकरी चराने जा रहे थे, तभी छेदू साहू की पत्नी ने उन्हें छप्पर ठीक करने को कहा। जब वह वहां पहुंचे तो कथित आरोपियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया और थूक चटवाने को मजबूर किया।
अलिशा रानी की रिपोर्ट
नोट: यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन न्यूज 22स्कोप इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Highlights