कटिहार : कटिहार जिले में सरकारी स्कूल की घोर लापरवाही सामने आई है। कक्षा में सोया रह गया सात वर्षीय छात्र गौरव कुमार उर्फ समर स्कूल बंद होने के बाद कमरे में ही बंद रह गया। जब जागा तो बाहर निकलने की कोशिश में खिड़की के लोहे की जाली में उसकी गर्दन फंस गई। घंटों तक बच्चा मदद के लिए चिल्लाता रहा। संयोग से स्कूल के बाहर खेल रहे बच्चों की बॉल अंदर चली गई, जिसके बाद चारदीवारी फांदकर अंदर गए छात्रों ने गौरव की चीख सुनी। ग्रामीणों को बुलाया गया, जिन्होंने स्कूल का ताला तोड़कर किसी तरह बच्चे को बचाया। घटना कल की बताई जा रही है।
छात्र गौरव फसिया वार्ड-45 के प्राथमिक विद्यालय में तीसरी कक्षा का छात्र है
पीड़ित छात्र गौरव फसिया वार्ड-45 के प्राथमिक विद्यालय में तीसरी कक्षा का छात्र है। छात्र की मां फूलो देवी और जनप्रतिनिधियों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं कक्षा शिक्षिका कामिनी कुमारी ने सफाई दी कि बिजली न होने के कारण अंधेरे में बच्चे को नहीं देख पाई और गलती से ताला लगा दिया। अब सवाल यह उठता है कि अगर समय पर गौरव को न बचाया जाता तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती। क्या हर बार ऐसी लापरवाही को नजरअंदाज किया जाएगा। शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर फिर एक बार बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। अब देखना है कि इस घटना पर सरकार और विभाग क्या कदम उठाते हैं।
यह भी पढ़े : दिनदहाड़े मुस्लिम युवक ने किया हिंदू युवती का अपहरण, CCTV में कैद
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights