गया : बिहार के गया में बुधवार को सूबे के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पहुंचे। पितृपक्ष मेला क्षेत्र के सीताकुंड स्थित फल्गु तट पर पितरों की मोक्ष की कामना के लिए के उन्होंने तर्पण अर्पण किया। पत्रकार को संबोधित करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि गयाजी मोक्ष का पवित्र स्थल है। यहां देश दुनिया से अपने पूर्वजों की मोक्ष की कामना के लिए लोग पहुंच रहे हैं। आज हमें भी यहां उनकी सेवा के लिए मौका मिला है। इसके साथ और यह अवसर भी मिला कि हम अपने पितरों की मोक्ष के लिए यहां तर्पण अर्पण किया। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने विभिन्न सरकार द्वारा जो कैंप लगाए गए थे। उस स्थल का भी निरीक्षण करके कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़े : फल्गु नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूबे, दो की मौत, मेले में पिंडदानियों का करते थे सेवा
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट