पटना : बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। बुधवार को सत्र का तीसरा दिन था। मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन को संबोधित करते हुए एक लड़के और लड़कियों पर आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसको लेकर आज नीतीश ने माफी मांगी है। विपक्ष के लोग आज सुबह से ही कल के बयान को लेकर सदन के अंदर और बाहर जोरदार हंगामा किया।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि बलात्कार करके माफी नहीं मांगा जाता। विपक्ष के नेता सदन के बाहर आकर मीडिया को संबोधित किया। बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने भी नीतीश कुमार को लेकर एक बयान कर दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार को बलात्कारी कह दिया है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट
https://youtube.com/22scope