बक्सर : बक्सर मुख्यालय में ग्राम रक्षा दल ने अपनी मांगों के समर्थन में बक्सर की सड़कों को जमकर प्रदर्शन किया। ग्राम रक्षा दल के सैकड़ों सदस्य अपने हक की आवाज बुलंद करने के लिए भारी संख्या में बक्सर मुख्यालय पहुंच गए थे। अगर मांग पूरी नहीं होती है तो प्रदर्शनकारि विधानसभा का घेराव करने की तैयारी में हैं। बताते चले कि सरकार के इस रवैया के चलते नाराज होकर प्रदर्शनकारियों ने सीएम नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बिहार में 8 हजार ग्राम रक्षा दल
आपको बता दें कि पूरे बिहार में ग्राम रक्षा दल साहब पुलिस मित्र की संख्या लगभग आठ हजार है। वर्ष 2012 से ही यह लोग सब पंचायत में काम करते हैं। स्थानीय पुलिस के संपर्क में रहते हैं और थाना को गांव में हो रहे किसी भी तरह की गलत गतिविधि का भी यह लोग सूचना देते हैं। इनका कहना है कि सरकार इनकी ना ही कोई मानदेय की राशि तय किया है और ना ही इन्हें स्थाई किया जा रहा है। इसीलिए यह लोग प्रदर्शन कर अपनी मांग को सरकार के सामने रख रहे हैं।
यह भी पढ़े : कुंभ स्नान कर लौट रहे यात्री वाहन खंबे से टकराई, 14 घायल, 5 की हालत गंभीर
यह भी देखें :
धीरज कुमार की रिपोर्ट