रोहतास: बिहार में इन दिनों अपराधियों के साथ ही असामाजिक तत्वों का मनोबल भी सातवें आसमान पर है। एक तरफ भीड़ के रूप में असामाजिक तत्व राज्य के विभिन्न हिस्सों में कार्रवाई करने जा रही पुलिस पर हमले कर रही है तो दूसरी तरफ अब Rohtas में लोगों ने बिजली विभाग के कर्मियों पर हमला कर दिया। लोगों के हमले में पांच कर्मियों को चोट लगी जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायल बिजलीकर्मियों का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में कराया गया।
घटना Rohtas के नोखा गंगनहर गांव की है जहां बिजली विभाग का कैंप लगा हुआ था। इस दौरान कुछ कर्मी बिजली का बकाया वसूली के लिए घर घर जाने लगे। जिन लोगों ने बकाया बिल जमा नहीं किया उन लोगों का बिजली कनेक्शन काटने लगे। बिजली कनेक्शन काटे जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन लोगों ने बिजली विभाग के कर्मियों पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों के हमले में कई लोग घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
यह भी पढ़ें – CM चिकित्सा कोष से एक वर्ष में साढ़े 33 हजार लोगों को मिला लाभ, हर महीने…
मामले में बिजली विभाग के कनीय अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि बिजली का बकाया जमा नहीं करने पर जब कनेक्शन काटा गया तो लोग आक्रोशित हो उठे और हमला कर दिया। लोगों के हमले में 5 कर्मी घायल हो गये हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद Rohtas पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- अररिया में ASI हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गांजा की करता है तस्करी
Rohtas से सलाउद्दीन की रिपोर्ट