मोतिहारी : मोतिहारी में एक बार फिर पुलिस के साथ ग्रामीणों की धक्का-मुक्की और मारपीट की घटना सामने आई है। मोतिहारी के बंजरिया थाना के इलाके के चिचरोहीया गांव में शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है। सादे ड्रेस में पहुंची पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई है। शराब तस्करों को लोगों ने आक्रोशित होकर पुलिस के चुंगल से छुड़ाया। बंजरिया थाने के अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार और एसआई बलिस्टर यादव के साथ यह बदसलूकी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी। तस्कर के समर्थकों ने पुलिस के हाथ से छुड़ाया।
यह भी पढ़े : पूर्व के रंजिश को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या, भीड़ ने गाड़ी में लगायी आग
सोहराब आलम की रिपोर्ट