MADHEPURA में मक्के की चोरी करते हुए एक चोर को ग्रामीणों ने दबोचा

मधेपुरा: मधेपुरा में हथियार से लैस मक्के की चोरी करते हुए लोगों ने एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार कर के पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। मामला मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र के पैना गांव की है। गिरफ्तार चोर पैना गांव निवासी एमडी वारिस के रूप में की गई। मामले में उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि बीती रात ग्रामीणों ने दो लोगों को मक्के की चोरी करते हुए देखा।

ग्रामीणों ने चोरों को देख कर हल्ला किया जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा। ग्रामीणों ने पकड़ में आए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ में आए चोर के पास से ग्रामीणों ने एक देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है जो पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार चोर पहले भी चोरी, लूट, रंगदारी और जानलेवा हमला का आरोपी रह चुका है और इसके ऊपर चौसा थाना में कई मामले दर्ज हैं।

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- NAWADA में बच्चों के विवाद में मारपीट, 3 जख्मी, गोलीबारी की बात भी आ रही सामने

MADHEPURA MADHEPURA MADHEPURA

MADHEPURA

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img