42.7 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

बाघमारा: 3 दर्जन से अधिक मवेशियों को ग्रामीणों ने पकड़ा

ग्रामीणों ने मवेशियों की तस्करी का लगाया आरोप

बाघमारा (धनबाद) : छह पिकअप वाटन में लोड तीन दर्जन से अधिक मवेशियों को ग्रामीणों ने पकड़ा.

जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. मामला गुरुवार की देर रात की बतायी जा रही है.

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने गौ तस्करी के संदेह पर पिकअप वाहन को पकड़ा.

सोनारडीह फाटक के समीप पकड़े गए वाहन में करीब तीन दर्जन अधिक गाय और बछड़ा लोड था.

जबकि एक दर्जन से अधिक पशु वाहन ग्रामीणों को चकमा देकर भाग निकला.

इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने धर्माबांध ओपी पुलिस को दी.

घटना को लेकर स्थानीय लोग सड़क पर उतर कर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया.

22Scope News

मवेशियों: पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

करीब एक घंटे बाद ओपी प्रभारी पुनित मिंज सदलबल मौके पर पहुंचे और

जानकारी लेकर सभी वाहनों को चालक उपचालक के साथ ओपी ले गए. पशु तस्करी से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाकर हंगामा किया. पुलिस वाहन के नंबर को ट्रेस कर तस्करों तक पहुंचने में जुटी हुई है.

22Scope News

ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लोगों को लगातार सूचना मिल रही थी की महुदा राजगंज मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों पिकअप वाहन से मवेशी की तस्करी हो रही है. गुरुवार को करीब दस बजे रात सोनारडीह फाटक के समीप गांव के लोग सड़क पर टहल रहे थे. इसी बीच एक दर्जन के करीब पिकअप को मधुबन की ओर से सोनारडीह की तरफ जाते देखा. पशु तस्करी का अंदेशा जता ग्रामीणों ने वाहनों को रोकने का प्रयास किया. पर वाहन चालक रफ्तार बढ़ाकर भागने लगे. तभी स्थानीय लोगों की शोर गुल सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान छह पिकअप वाहन को लोगों ने पकड़ा.

मवेशियों: जांच के बाद होगी कार्रवाई

स्थानीय मुखिया ने कहा कि ग्रामीणों ने मवेशियों से भरा 6 पिकअप वाहन को पकड़ा था. अब पुलिस मामले में सही से जांच करे. वहीं पकड़े गए वाहन ड्राइवर ने कहा कि गलती से इस रास्ते पर आ गये थे. वहीं पुलिस का कहना है कि लगभग 30 से अधिक मवेशी को जब्त किया गया है, जिनमें सात छोटे बच्चे भी शामिल हैं.जांच के बाद सभी पर मामला दर्ज किया जाएगा.

रिपोर्ट: सूरजदेव मांझी

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles