पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण में जनवितरण प्रणाली दुकान से राशन खरीद को लेकर अचानक लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि उनके घर के समीप जनवितरण प्रणाली की दुकान है बावजूद उन्हें तीन किलोमीटर दूर स्थित एक जनवितरण प्रणाली की दुकान पर राशन के लिए जाना पड़ता है। मामला पश्चिम चंपारण के मंझौलिया प्रखंड के हरपुर गढ़वा की है।
Highlights
हंगामा कर रहे ग्रामीण इमाम हसन, हसनैन, शेख आबिल, नजमुल होदा, सकीला खातून, अंजुम नेशा, आसमा खातून आदि ने बताया कि उनका राशन गांव के ही एक जनवितरण दुकान में था। दुकानदार मोहम्मद हारून हफ़ीजी का दुकान किसी कारणवश बंद हो गया जिसके बाद उन लोगों का राशन का उठाव के लिए तीन किलोमीटर दूर एक राशन दुकान से टैग कर दिया गया जबकि पास में भी एक जनवितरण का दुकान है। ग्रामीणों की मांग थी कि राशन के लिए उनका पास के जनवितरण दुकान से टैग किया जाए ताकि उन्हें दूर तक नहीं जाना पड़े।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Banker से लूट मामले में 1 बदमाश गिरफ्तार, दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है पुलिस
पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट
Ration Ration Ration
Ration