Villagers
Highlights
नवादा: नवादा के एक गांव के लोगों ने नियम बनाया है कि बगैर आधार कार्ड दिखाए गांव में कोई बाहरी आदमी नहीं घुस सकता है। यह कोई तुगलकी फरमान या सरकारी आदेश नहीं बल्कि चोरी की घटना से परेशान स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बनाया हुआ नियम है। मामला नवादा के रोह प्रखंड के सुंदरा गांव की है जहां चोरी की घटनाओं से भयभीत ग्रामीणों ने सुरक्षा की कमान खुद ही संभाल ली है।
अब ग्रामीण सामूहिक रूप ग्रुप बना कर दिन रात पहरेदारी कर रहे हैं साथ ही गांव में आने जाने वाले हर अंजान व्यक्ति का आधार कार्ड समेत कई अन्य चीजें सत्यापित करते हैं फिर जाने देते हैं। मामले में स्थानीय गौतम कुमार ने बताया कि बीते 3 सितंबर को बसंत कुमार नामक एक व्यक्ति के घर में चोरी हुई जिसके बाद ग्रामीणों ने आपस में बैठक कर गांव की सुरक्षा के लिए एक टीम बनाई।
टीम में हर घर से एक व्यक्ति को शामिल किया गया है जो रात में रतजगा कर पहरा देते हैं। इसके लिए सात दिनों के लिए कुल सात टीमें बनाई गई है। यह टीम लाठी डंडे और टॉर्च से लैस है। टीम पुरे गांव में घूम कर आने जाने वाले रास्ते, गली मोहल्ले, चौराहे और खलिहान में गस्त करते हैं और संदिग्ध या अंजान लोगों से पूछताछ कर आश्वस्त होने के बाद ही गांव में घुसने देते हैं।
ग्रामीण विकास कुमार, अरविंद कुमार, पप्पू, संजय कुमार, विवेक कुमार, किशोरी लाल, राकेश कुमार, मुन्नी प्रसाद ने बताया कि चोरी की घटना से परेशान होकर ऐसा कदम उठाना पड़ा। इधर, मरूई पंचायत के मानपुर, जागीर और राजा विगहा में भी ग्रामीण रात में पहरा दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात्रि में संदिग्ध लोगों को घूमते देखा गया, जिसके बाद से ग्रामीणों ने टीम बनाकर रात में पहरा देना शुरू किया।
उल्लेखनीय है कि रोह थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव में एक घर से 3 सितंबर की रात अपराधियों ने लाखों के जेवरात व नगद रुपए चोरी कर लिया था। घटना के तीसरे दिन 6 सितंबर की रात चोरों ने पर तापुर में एक और रतोई गांव में तीन घरों से लाखों के जेवरात, नगदी और सामानों पर हाथ साफ कर दिया था। एक सप्ताह के अंदर चोरी की तीन घटनाओं से ग्रामीणों में भय का वातावरण बन गया। हालांकि पुलिस उपरोक्त घटनाओं में शामिल अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। फिर भी ग्रामीण सुरक्षा के दृष्टिकोण से रात में स्वयं पहरेदारी का जिम्मा उठाया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- मंत्री अशोक चौधरी को Cabinet में रहने का नहीं है अधिकार, उन्हें अविलंब…
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Villagers Villagers Villagers Villagers Villagers Villagers
Villagers