गयाः बाराचट्टी प्रखंड के पड़िया के ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से मिल कर मुखिया दीनानाथ प्रजापति के विरुद्ध प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में उगाही करने की शिकायत की है, इसके पहले ग्रामीणों ने एससीएसटी, थाना में भी लिखित आवेदन दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया दीनानाथ प्रजापति और उसके कारिन्दे द्वारा आवास योजना में प्रत्येक लाभूक से चार से पांच हजार रुपये लिया जाता है। मामले में बीडीओ से मिलने का प्रयास करने पर मुखिया और उसके सहयोगियों ने डरा-धमका कर भगा दिया। इस मामले की लिखित शिकायत एससीएसटी थाना में भी की गई है।
रिपोर्टःपुरुषोत्तम कुमार