बिजली एवं सिंचाई विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने आ’क्रोश प्र’दर्शन

औरंगाबाद : औरंगाबाद बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली विभाग और सिंचाई विभाग के खिलाफ आज जिला के किसानों ने बिहार के पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह के नेतृत्व में आक्रोश प्रदर्शन किया है। एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया है कि बिजली विभाग और सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण आज किसानों को काफी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर आज जिला के हम सभी किसान बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह के नेतृत्व में आक्रोश प्रदर्शन किया है।

आपको बता दें कि यह प्रदर्शन औरंगाबाद के ऐतिहासिक गांधी मैदान से निकाला। जिसमें हजारों की संख्या में किसान मजदूर शामिल थे। यह प्रदर्शन मुख्य सड़क से औरंगाबाद बाजार, रमेश चौक और समरणालय होते हुए कर्मा रोड स्थित साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड 33/11 विद्युत उपकेंद्र औरंगाबाद पहुंचे। जहां आक्रोश प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गई। इस सभा की अध्यक्षता भाजपा नेता रामकेवल सिंह ने किया। वहीं सभा का संचालन विनोद सिंह ने किया। विनोद सिंह ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि दीनदयाल विद्युतीकरण के तहत बिजली विभाग के माध्यम से बड़े पिमाने पर गावों में बिजली पहुंचने को लेकर तार और पोल का निर्माण किया गया है लेकिन इसमें बड़े पैमाने पर घोटाले भी किए गए हैं।

उनका कहना था कि बिजली विभाग के एमडी जो है वह नवादा के रहने वाले हैं। वह दोनों सरकारी को जनता के बीच बदनाम करना चाहते हैं। क्योंकि 33 हजार के पोल पर और 11 हजार के पोल पर जो पिन और स्लेटर दिया गया है वह बहुत ही पुराने तबके का दिया गया है। जिसके कारण थोड़ी सी बारिश होने के बाद ही पूरे जिला में बिजली ठप हो जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे जिले में 39 बिजली घर बनाए गए हैं और सभी जगहों पीआरचार ब्रेकर भी लगाए गए है। जिसमें 90 फीसदी खराब है। आखिर क्यों जितना भी उपकरण लगाए गए है वह गुणवता पूर्ण नहीं है। जिसका खमियाजा आज जिला के जनता और किसान को भुगतना पड़ रहा है।

यह भी देखें :

इसका आरोप उन्होंने एमडी पर लगाते हुए कहा है कि बड़े पैमाने पर जिस कंपनी से लिया गया है और उसे मोटी रकम भी दिया गया है लेकिन यह किसी काम का नहीं है। जिसके कारण बिजली की यह दुर्दशा है। वहीं बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बिहार के राज्यपाल से बिजली विभाग के अधिकारियों की संपत्ति जांच कराने की मांग किया है। वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि शहर में जहां भी स्मार्ट मीटर लगा हुआ है उसमें तेगुना बिल आ रहा है। जिसको लेकर उन्होंने बिहार सरकार से त्वरित हस्तक्षेप करते हुए इसकी जांच करने की मांग किया है और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई  की मांग किया है।

यह भी पढ़े : Land Dispute में चचेरे भाई ने मारी गोली, घायल हालत में इलाजरत

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Video thumbnail
बिहार चुनाव: जोकीहाट फिर ओवैसी की या फिर तस्लीमुद्दीन परिवार की? वाल्मीकि नगर में कौन भारी ?
00:00
Video thumbnail
आतंकी हमले पर राँची के युवक की ने ये क्या कह दिया..
01:06
Video thumbnail
"हमले की साजिश रचने वालों को..." #narendramodi #shorts #viral #22scope #terroristattacks #pmmodi
00:48
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार के रैली से कर रहे देश संबोधित
03:19:44
Video thumbnail
गौतम गंभीर को मेल के जरिए मिली धमकी | Breaking News
01:22
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले को ले गुस्साए लोग उतरे सड़क पर आतंकियों को ले कह दी बड़ी बात
05:56
Video thumbnail
देवघर के सदर अस्पताल और निजी क्लिनिक के डॉक्टर हड़ताल पर, जानिए क्या है मामला | Jharkhand | 22Scope
07:34
Video thumbnail
मोदी का रौद्र रूप - आतंकियों और उनके आकाओं को मिट्टी में मिला देंगे। हिल गया पाकिस्तान .
01:46
Video thumbnail
मंत्री इरफान अंसारी पर क्यों बिफरे हजारीबाग MLA प्रदीप प्रसाद?मंत्री को ले ये क्या कह दिया?
06:59
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मधुबनी में PM मोदी का पहला संबोधन, हमले के बाद दिए सख्त संदेश
24:43