जहानाबाद शमशान की जमीन पर कचरा प्रबंधन बनाने का ग्रामीण ने किया विरोध

जहानाबाद : जहानाबाद के घोसी प्रखंड के शाहपुर पंचायत स्थित ठाकुर स्थान गांव में पदाधिकारी और ग्रामीणों के बीच नोक झोंक हुई। पंचायत द्वारा कचरा प्रबंधन सेड का निर्माण कराया जा रहा है। मुखिया का कहना है कि यह जमीन सरकारी है और अंचलाधिकारी द्वारा इस पर एनओसी भी निर्गत किया गया है। उसके बाद निर्माण कार्य कराया जा रहा है लेकिन ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य का विरोध किया जा रहा हैं।

मुखिया ने बताया कि इसके पूर्व भी कार्य प्रारंभ किया गया था लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण कार्य नहीं हो सका है। जब शनिवार को कार्य प्रारंभ किया गया तो ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन शमशान घाट का है। इसलिए हम लोग इस जमीन पर कचरा प्रबंधन सेड नहीं बनने देंगे। विवाद को देखते हुए मामले को समझने के लिए घोसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार दल बल के साथ पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा हर पंचायत में कचरा प्रबंधन सेड बनाया जा रहा है। इसलिए सरकारी जमीन है इस जमीन पर सेड बनने दीजिए। लेकिन वीडियो की बात सुनकर ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में इस जगह पर कचरा सेड नहीं बनने देंगे। लाख कोशिश के बाद भी ग्रामीण तैयार नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग गरीब आदमी हैं जो किसी की मृत्यु होती है हम लोग इसी श्मशान घाट पर उसका दाह संस्कार करते हैं। इसलिए शमशान घाट पर कचरा सेड नहीं बनने देंगे। पदाधिकारी एवं ग्रामीणों के बीच काफी नोक झोंक हुआ।

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

 

Share with family and friends: