Sariya प्रखंड के अमनारी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर सीओ को इसके संदर्भ में लिखित आवेदन सौंपा. आवेदन के जरिए ग्रामीणों ने सीओ का ध्यान इस बात में केंद्रित कराया कि कोरियाटांड़ एवं अलीपुर के सीमांत क्षेत्र में स्थित खाता संख्या–66, प्लॉट संख्या–2167 की भूमि पूरी तरह से सरकारी (सार्वजनिक) भूमि है. लेकिन हाल ही में कालेश्वर यादव, उत्तम यादव, रामचंद्र यादव (सभी पिता-स्व. पुरण महतो) एवं रामा यादव (पिता-स्व. नेहाल महतो) द्वारा इस भूमि पर अवैध कब्जा करने और अपना अधिकार जताने का प्रयास किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि जब इस अवैध कब्जे की जानकारी कोरियाटांड़ और अलीपुर गांव के लोगों को हुई, तो उन्होंने भूमि को सार्वजनिक उपयोग हेतु सुरक्षित रखने के लिए सीमांकन (चिन्हांकन) का कार्य प्रारंभ किया। लेकिन उक्त व्यक्तियों ने नगर केशवारी के कुछ लोगों को बुलाकर सीमांकन कार्य में बाधा पहुंचाई और भूमि पर जबरन कब्जे का दावा किया. इस घटना से ग्रामीणों में गहरा रोष और असंतोष व्याप्त है. उन्होंने सीओ से मांग की है कि संबंधित भूमि की संपूर्ण जांच-पड़ताल कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए तथा भूमि का सीमांकन कर उसे सार्वजनिक उपयोग हेतु सुरक्षित रखा जाए.
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में सरिया के उप प्रमुख रामदेव यादव, अमनारी के पूर्व मुखिया बद्री यादव, युसूफ अंसारी, शिवशंकर कुमार, अर्जुन कुमार, सहदेव यादव, प्रकाश कुमार, राजेश यादव, दिनेश यादव, किशन यादव, अशोक मंडल, सुरेंद्र यादव समेत सैकड़ों ग्रामीणों के नाम शामिल हैं.
सरिया से राज रवानी की खबर…




































