Monday, August 18, 2025

Related Posts

हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान, फिर एक को कुचला, 4 महीने में 4 लोगों की मौत

Koderma: जिले में हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान है। हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जयनगर थाना क्षेत्र के पिसपीरो गांव में एक बार फिर हाथी के हमले में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रविन्द्र यादव (55) उर्फ नन्हकू यादव के रूप में हुई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

रेलवे लाइन के पास मिला हाथी, वृद्ध को बनाया निशाना

ग्रामीणों के अनुसार रविन्द्र यादव रविवार सुबह गांव के अन्य लोगों के साथ शौच के लिए निकले थे। उसी दौरान धनबाद-गया रेलखंड के यदुडीह हाल्ट के समीप रेलवे लाइन के किनारे एक हाथी पहले से मौजूद था। जब तक लोग कुछ समझ पाते, हाथी ने रविन्द्र यादव को सूंढ़ से पटक दिया और पैरों से कुचलकर मार डाला।

ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल

घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और हाथियों के झुंड को भगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक रविन्द्र यादव की मौत हो चुकी थी। एक दिन पूर्व ही हाथियों के इसी झुंड को जयनगर और मरकच्चो थाना क्षेत्र के आसपास देखा गया था।

पहले भी ले चुके हैं तीन जानें

पिछले चार महीनों में कोडरमा जिले में हाथियों के हमले में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले भी जयनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में तीन अन्य ग्रामीणों को हाथियों ने कुचलकर मार डाला था।

ग्रामीणों में भय, प्रशासन से सुरक्षा की मांग

लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में भारी डर है। लोगों ने वन विभाग और जिला प्रशासन से हाथियों को नियंत्रित करने और ग्रामीण इलाकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

रिपोर्टः अमित कुमार

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe