मोकामा : बिहार के मोकामा में एक बार फिर दो गुटों के बीच हमला और फायरिंग हुई है। वीडियो में एक शख्स ये चिल्लाता हुआ भाग रहा है कि यहां गोली चल रही है। शख्स ने ये भी कहा कि अनंत कुमार सिंह के लोग गोली चला रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ता और सूरजभान सिंह के समर्थक बता रहे हैं कि वो शांति से जा रहे थे, उनके पास ना कोई हथियार है ना कुछ और फिर भी टारगेट करके उनके काफिले पर अटैक किया गया है।

पत्नी के काफिले पर चले ईंट-पत्थर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजद उम्मीदवार सूरजभान की पत्नी पर हमला किया गया है। सूरजभान की पत्नी के काफिले पर दूसरे पक्ष के लोगों ने ईंट-पत्थर चलाए हैं। अभी भी दोनों गुटों के बीच तनाव का माहौल है।
RJD नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या
आपको बता दें कि पिछले दिनों ही मोकामा विधानसभा क्षेत्र के घोसवरी टाल इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान एक हिंसक झड़प हुई। इस हमले में काफिले के साथ प्रचार कर रहे राजद नेता दुलारचंद यादव (76 वर्ष) को सिर में गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
यह भी देखें :
मोकामा के बाहुबली नेताओं के बीट टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने पहले पैर में गोली मारी और फिर गाड़ी चढ़ाकर हत्या की। यह घटना मोकामा की ‘हॉट सीट’ पर पहले चरण के चुनाव से ठीक पहले हुई, जहां बाहुबली नेताओं के बीच तीखी टक्कर है।
यह भी पढ़े : मोकामा हत्याकांड : पूर्व सांसद सूरजभान ने कहा- घटना पर चुनाव आयोग ले संज्ञान
अंशु झा की रिपोर्ट
Highlights





































