मुजफ्फरपुर : बोचहां विधानसभा सीट से VIP विधायक मुसाफिर पासवान की इलाज के दौरान बुधवार की रात दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया है. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. विधायक के मौत की पुष्टि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने किया है. वहीं, मुसाफिर पासवान की मौत को लेकर मुकेश सहनी ने बिहार के लिए एक बड़ी अपूरणीय क्षति बताया है.
दरअसल, VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने इस दुखद खबर को फेसबुक पर साझा करते हुए लिखा, कि बोचहां विधानसभा से वीआईपी पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान अब हमारे बीच नहीं रहे. मुसाफ़िर जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. ऐसे में उनका इलाज दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में चल रहा था, हम सभी ने उन्हें बचाने का हर सम्भव कोशिश की.
ऐसे में मुसाफिर के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. उनका निधन पूरे बिहार राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. मुसाफिर पासवान के निधन पर पुर्व सीएम जीतन राम मांझी, HAM प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान समेत कई दिगज्जों ने शोक जताया.
रिपोर्ट : शक्ति
बीजेपी MLA भानू प्रताप शाही ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- उर्दू कब से बन गई क्षेत्रीए भाषा