Viral News: आंध्र प्रदेश से एक चौंकैने वाला मामला सामने है। यहां व्यक्ति ने बिजली के खंभे पर चढ़कर और बिजली के तारों पर लेटकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि न्यूज 22स्कोप नहीं करता है। बताया जा रहा है कि घटना पालकोंडा मंडल के एम. सिंगीपुरम गांव की है। वह व्यक्ति शराब के नशे में था।
Viral News: बिजली के तार पर लेटा व्यक्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना मंगलवार को तब हुई जब याग्गाला वेंकन्ना नाम के व्यक्ति की अपनी मां से पैसों को लेकर बहस हो गई। दरअसल, उनकी मां को एनटीआर भरोसा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रुपये मिले थे। यही रुपये उसने मांगे थे। उसकी मां ने उसके नशे में होने का हवाला देते हुए रुपये देने से इनकार कर दिया। इसके बाद वेंकन्ना गुस्से में आ गया और घर से बाहर निकल गया और पास के बिजली के खंभे पर चढ़ गया।
Viral News: ग्रामीणों ने ऐसे बचाई जान
इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय ट्रांसफार्मर को बंद कर दिया और पोल की बिजली काट कर अप्रिय घटना होने रोका। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वेंकन्ना तारों के बंडल पर लेटे हुए दिख रहा है। वहीं ग्रामीणों की भीड़ देख रही है। हालांकि इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ और जैसे ही स्थिति सामान्य हुई तो क्षेत्र में बिजली बहाल कर दी गई।
Highlights