बेतिया : बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के करमवा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवती को बेल्ट से बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती चीख-चीखकर रहम की गुहार लगाती नजर आ रही है। वायरल विडिओ की पुष्टि News 22Scope नहीं करता है। पीड़िता की पहचान सुष्मिता के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली और पेशे से डांसर बताई जा रही है। पीड़िता ने मझौलिया थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है।
पीड़िता बंगाल की रहने वाली है, पेशे से डांसर है
आपको बता दें कि आवेदन में सुष्मिता ने आरोप लगाया है कि करमवा वार्ड संख्या-10 निवासी शंकर राम ने अप्रैल से जून तक उसे जबरन काम करवाया। साथ ही शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। अब वह उसके साथ मारपीट कर रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े : चचेरे देवर के प्यार में पागल भाभी, पकड़ी गई प्रेमी संग रंगे हाथ, गांव में मचा बवाल…
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights