कटिहार : मुस्कान की तलाश में भटक रहा विशाल- ‘‘साहब मुझे मेरी बीबी से मिलवा दो’’
Highlights
कुछ ऐसी ही गुहार के साथ पिछले कई दिनों से कटिहार के सड़कों पर
विशाल अपने मुस्कान के लिए भटक रहा है.
दरअसल पटना के रहने वाले विशाल को अनिशाबाद में पढ़ाई के दौरान ही
मुस्कान से मोहब्बत हुआ था और फिर धीरे-धीरे इश्क परवान चढ़ा
और एक दूसरे के घरवालों के रजामंदी से दोनों परिणय सूत्र में बंध गए.
कटिहार : मुस्कान की तलाश – युवक ने इसपर लगाया आरोप
इसके बाद बेहतर काम के सिलसिले में दोनों प्रेमी युगल गुजरात चले गए.
मगर अचानक मुस्कान के कुछ शारीरिक परेशानी के कारण उसे इलाज के लिए पटना अपने बुआ के पास आकर रहना पड़ा और इसी दौरान कटिहार के पवई के रहने वाले अब्दुल राजा उसकी बीवी को बहला-फुसलाकर लेकर आ गया. ऐसा विशाल का आरोप है. इस लिए अब वो अपने तथाकथित प्रेमी के भ्रम जाल से अपनी पत्नी को मुक्त कराने के लिए अपने शादीशुदा प्रेम बंधन का सबूत के तौर पर फोटो लेकर कटिहार के सड़कों पर लोगों से उनके माशूका से एक बार फिर मिलवा देने की गुहार लगा रहा है.
एसपी से लगाई गुहार
इस बात पर लोगों ने ज्यादा तवज्जो नहीं दिया. वहीं विशाल ने आवेदन के साथ एसपी के पास पहुंच कर अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलवाने का गुहार लगा रहे हैं. फिलहाल कटिहार में विशाल और मुस्कान की इस अजब प्रेम की गजब कहानी की चर्चा पूरे इलाके में जोरों पर है.
Video Link : Vishal love Story
रिपोर्ट: श्याम