विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का शौर्य जागरण रथ पहुंचा कोडरमा, किया गया भव्य स्वागत

कोडरमाः विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का शौर्य जागरण रथ कोडरमा पहुंच चुका है. दिनभर कोडरमा के अलग-अलग इलाकों में यह रथ भ्रमण करेगा और इसके जरिये स्वतंत्रता सेनानियों और अमर बलिदानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी. झुमरी तिलैया के सुभाष चौक, महाराणा प्रताप चौक के बाद डोमचांच के शहीद स्थल पर यह रथ रुकेगा. जहां विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

चतरा से होते हुए कोडरमा पहुंचने पर चंदवारा में रथ का भव्य स्वागत किया गया. रथ पहुंचने पर चंदवारा में महिलाओं ने रथ में विराजमान भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण की प्रतिमा के दर्शन किए और विधि विधान से पूजा अर्चना भी किया. भारी बारिश के बीच रथ के स्वागत में लोग जुटे रहे. चंदवारा पहुंचने के बाद यह रथ झुमरी तिलैया के सुभाष चौक, महाराणा प्रताप चौक होते हुए कोडरमा, डोमचांच के रास्ते बरियारडीह तक जाएगा.

इसके बाद यह रथ गिरिडीह सीमा में दाखिल हो जाएगी. बजरंग दल के क्षेत्र संयोजक जनविजय सिंह ने बताया कि पूरे राज्य में चार अलग-अलग स्थान से यह रथ यात्रा निकाली गई है. जो 8 अक्टूबर को रांची में आयोजित धर्म सभा में शामिल होगी. इस रथ के माध्यम से श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित भी किया जा रहा है.

रिपोर्टः कुमार अमित

Share with family and friends: