Sunday, August 17, 2025

Related Posts

वोटर अधिकार यात्रा : तेजस्वी का तीखा वार, कहा- लोकतंत्र पर डकैती, अधिकारों की जारी रहेगी लड़ाई

सासाराम : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से अपनी 16 दिन की और लगभग 1,300 किलोमीटर लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर दी है। इस यात्रा को विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले ‘वन पर्सन, वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा के लिए एक बड़ा अभियान बता रहा है। यात्रा एक सितंबर को पटना में एक मेगा रैली के साथ समाप्त होगी। बता दें कि यात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सहित इंडिया ब्लॉक के कई बड़े नेता इसमें शामिल हुए हैं।

अंबेडकर ने हमें वोट का अधिकार देकर ताकत दी, लेकिन भाजपा हमारे इस अधिकार को छीन रही है – तेजस्वी

बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ को लेकर तेजस्वी यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने हमें वोट का अधिकार देकर ताकत दी, लेकिन भाजपा हमारे इस अधिकार को छीन रही है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर काम कर रहा है और मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को मृत घोषित किया गया, उनके साथ राहुल गांधी ने चाय पी, जो चुनाव आयोग की बेमानी को उजागर करता है। तेजस्वी ने कहा कि यह चोरी नहीं, बल्कि डकैती है।

यह भी देखें :

लोकतंत्र को खत्म नहीं होने दिया जाएगा – तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि लोकतंत्र को खत्म नहीं होने दिया जाएगा और लोगों का अधिकार छीना नहीं जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राहुल गांधी और वह मिलकर जनता के हक के लिए संघर्ष करेंगे। मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे बिहार को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि बिहार में चूना लगाया नहीं जाता, बल्कि चूना रगड़कर चबा लिया जाता है। तेजस्वी ने कहा कि उनकी राजनीति वादों पर नहीं, बल्कि काम पर टिकी है हमने जो कहा वह किया और जो कहेंगे, वह जरूर करेंगे।

यह भी पढ़े : मतदाता अधिकार यात्रा : सासाराम पहुंचे राहुल, थोड़ी देर में होगी शुरू, लालू ने कहा- नहीं देंगे मिटने लोकतंत्र

प्रेम कश्यप और सलाउद्दीन की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe