Saturday, July 12, 2025

Related Posts

सत्यम सीएलएफ, जीविका व नौबतपुर द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं मतदान शपथ कार्यक्रम का आयोजन

नौबतपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर नौबतपुर में जीविका, सत्यम जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के दीदियों, अधिकारियों और कैडरों द्वारा आज यानी शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली एवं मतदान शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मतदाता जागरूकता रैली एवं मतदान शपथ कार्यक्रम का नेतृत्व सत्यम जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष मीणा देवी द्वारा किया गया। मतदान जागरूकता रैली में भाग ले रही क्षेत्रीय समन्वयक मेनका कुमारी एवं सामुदायिक समन्वयक निधि कुमारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई जीविका नौबतपुर के बीपीएम दीपक कुमार ने बताया कि निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जीविका दीदियों, अधिकारियों व कैडरों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के सभी वर्गों के मतदाता को आगामी चुनाव के मद्देनजर जागरूक करना है। ताकि सभी मतदाता इस बाबत जागरूक होकर शत-प्रतिशत मतदान कर सके। कार्यक्रम में संकुल संघ की प्रतिमा, किरण और पार्वती आदि के साथ सैंकड़ों दीदी उपस्थित थी।

यह भी पढ़े : आज थम जाएगा चौथे चरण का चुनावी शोर

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अवनीश कुमार कि रिपोर्ट