पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 7029 पदों के लिए वोटिंग जारी

रांची : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 7029 पदों के लिए वोटिंग जारी- झारखंड के

16 जिलों के 50 प्रखंडों की 872 पंचायतों में गुरुवार को मतदान शुरू हो गया है.

इस चरण का मतगणना 22 मई को होगी.

दूसरे चरण में कुल 7029 पदों के लिए चुनाव हो रहा है.

दूसरे चरण के तहत सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होगा.

रांची जिले के पांच प्रखंडों नगड़ी, बेड़ो, इटकी, लापुंग और कांके में मतदान हो रहा है.

इन पांचों प्रखंड में कुल 1013 मतदान केंद्रों में 3.94 लाख 214 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

कहां कितने पद पर हो रहा मतदान

निर्विरोध और शून्य नामांकन के बाद पद चिह्नित किये गये हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के 5123, मुखिया के 866, पंचायत समिति सदस्य के 938 व जिला परिषद सदस्य के 102 पदों के लिए मतदान चल रहा है. इन पदों के लिए मतदान होगा. इन पदों के लिए कुल 21872 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 12533, मुखिया के लिए 5141, पंचायत समिति सदस्य के लिए 3583 व जिला परिषद सदस्य के लिए 615 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव के लिए 6,866 भवनों में कुल 10,614 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है. इनमें से 3700 मतदान केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गये हैं. जबकि 4,451 संवेदनशील और 2,463 मतदान केंद्र को सामान्य घोषित किया गया है.

5,093 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 5,093 प्रत्याशियों को एकल नामांकन के कारण निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है. निर्विरोध निर्वाचित हुए पदों में ग्राम पंचायत सदस्य के 4,975 (3,088 महिलाएं), मुखिया के छह (3 महिलाएं), पंचायत समिति सदस्य के 111 (79 महिलाएं) व जिला परिषद का एक (महिला) शामिल है. वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य के 516 व पंचायत समिति सदस्यों के 10 पदों (छह पद महिला आरक्षित) पर कोई नामांकन नहीं होने की वजह से चुनाव कराना संभव नहीं होगा.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *