जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 43 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय हरिजन मध्य विद्यालय, भुवासा में सुबह 7 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया चल रही है। यहां जिला प्रशासन द्वारा चार मतदान बूथ (24, 25, 27, 28) बनाए गए हैं।
इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास की पुत्रवधु पूर्णिमा दास साहू को प्रत्याशी बनाया है। मतदान के दौरान रघुवर दास भी अपने परिवार के साथ पहुंचे और मतदान किया। उनके साथ उनकी पत्नी, बेटे ललित दास, और प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में रघुवर दास ने कहा, “मैंने अपने परिवार के साथ मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपने मत का प्रयोग करें और झारखंड में विकास और सुशासन के लिए मजबूत सरकार चुनें।”
पूर्णिमा दास साहू ने भी जनता से अपील करते हुए कहा, “यह चुनाव हमारे क्षेत्र के विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करती हूं कि वे घर से निकलकर शत-प्रतिशत मतदान करें।”
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने घर-घर जाकर जनता का आशीर्वाद लिया और अब फैसला जनता के हाथ में है। उनके अनुसार, जनता विकास और क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान करेगी।
जमशेदपुर पूर्वी में वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी कर रहे हैं।