बेगूसराय में चौथे चरण के चुनाव को लेकर सुबह से हो रही है वोटिंग

बेगूसराय में चौथे चरण के चुनाव को लेकर सुबह से हो रही है वोटिंग

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में चौथे चरण का चुनाव सुबह सात बजे से ही शुरू है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षाकर्मी पूरी तरह मुस्तैद दिखे रहे हैं। वहीं मतदाता भी अब जलपान से पहले मतदान के लिए अपने-अपने बूथ पर आना शुरू कर दिए हैं। साथ ही साथ सहयोग में पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदाताओं को पूरी तरह से मतदान को लेकर सहयोग की जा रही है। बिहार में पांच लोकसभा क्षेत्र में चुनाव हो रहा है। बता दें कि बेगूसराय में सुबह 11 बजे तक 20.93 फीसदी मदतान दर्ज किया गया।

आपको बता दें कि बेगूसराय में कुल 10 उम्मीदवार हैं। वही बात की जाए मतदाताओं की तो 21 लाख से ऊपर मतदाता है, जिसको लेकर 1094 मतदान केंद्र बनाया गया है। वही मुख्यालय से पंचायत स्तर तक 2070 बूथ बनाया गया है जिसमें 12 आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। बावजूद इसके बेगूसराय में मौसम आज खुशनुमा बिक रहा है। यही कारण की लोग सुबह से ही कतर वध तरीके से मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग करने के लिए धीरे-धीरे आना शुरू कर दिए हैं। वह मतदाताओं की बैठने उठने से लेकर मेडिकल पेयजल इत्यादि सुविधाओं की भी व्यवस्था यहां की गई है। जिसको लेकर मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है।

यह भी पढ़े : Phase-4 : 5 लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 22.54 फीसदी वोटिंग

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अजय सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: