चतरा, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार सुबह 7 बजे से मतादन प्रारंभ

चतरा, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार सुबह 7 बजे से मतादन प्रारंभ

रांची: चतरा, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार सुबह 7 बजे से मतादन प्रारंभ हो गया है। मतदान की प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेगी। इस समय तक जो भी मतदाता मतदान के लिए लाइन में लगे होगें वह वोट दे पाएंगे।

तीन संसदीय क्षेत्रों में कुल 54 प्रत्याशी मैदान में हैं। 58 लाख 34 हजार 618 मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से इस मामले में बताया गया है कि इस फेज में कुल 58,34,618 मतदाता हैं। इनमें 29,99,233 पुरुष और 28,35,329 महिला मतदाता हैं। कुल बूथों की संख्या 6705 है।

इनमें से 575 बूथ शहरी क्षेत्र में और 6130 बूथ ग्रामीण इलाके में हैं। इनमें से 73 बूथ महिलाओं, 13 बूथ दिव्यांगों और 13 बूथ युवाओं के द्वारा संचालित होंगे। वहीं 36 यूनिक बूथ हैं, जो उस क्षेत्र की पहचान से जुड़े होंगे।

सभी बूथों पर दो-दो 4डी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे मतदान केंद्र के अंदर और बाहर नजर रखी जाएगी।
लातेहार और चतरा में हेली ड्रॉपिंग के माध्यम से 148 मतदानकर्मियों और सेक्टर ऑफिसर को बूथ तक भेजा गया। निर्वाचन आयोग का फोकस मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर है।

Share with family and friends: